स्वर्गीय कला गुरु वासंती जोशी की स्मृति में स्पाट पेंटिंग

श्रेष्ठ प्रतियोगियों को मिलेंगे पचीस हजार के पुरूस्कार

143

स्वर्गीय कला गुरु वासंती जोशी की स्मृति में स्पाट पेंटिंग

ग्वालियर14-11-25 स्वर्गीय कला गुरु डाॅ० वासंती जोशी की याद में स्पाट पेंटिंग का कार्यक्रम ‘स्मृतिगंध’ का आयोजन कल्पवृक्ष आर्ट गैलरी, ग्वालियर द्वारा महाराष्ट्र में सह्याद्रि स्कूल ऑफ आर्ट के तत्वावधान मे किया जा रहा है। स्पॉट पेंटिंग के इस कार्यक्रम में 19 नवंबर को जिला स्तरीय दृश्यचित्र प्रतियोगिता सावर्डे परिसर, रत्नागिरी में आयोजित होगी। जहां स्पाॅट पर विद्यार्थीयों को चित्र बनाकर जमा करने होंगे ।

 

प्रतियोगिता मे तीन-तीन हजार रू०के सात पुरस्कार और एक-एक हजार रू० के चार सांत्वना पुरस्कार दिए जाएगें।पुरस्कार वितरण उसी दिन शाम को होगा।संस्था प्रमुख श्री शेखर जी निकम अन्य पदाधिकारी सहित कल्पवृक्ष आर्ट गैलरी ग्वालियर के संचालक प्रमोद जोशी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।साथ ही कार्यक्रम मे मूर्धन्य कलाकार द्वय शिवाजी म्हस्के एवं प्रशांत जाधव अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाएंगे।ज्ञातव्य हो कि स्वर्गीय कालागुरु डॉक्टर वासंती जोशी का कला शिक्षक बतौर अतुलनीय और स्मरणीय योगदान रहा है जिसे ग्वालियर कभी भुला नहीं सकता। उनकी स्मृति में इस प्रकार के आयोजन कला प्रतिभाओं को सामने लाने में लाभदायक सिद्ध होगें व साथ ही ग्वालियर शहर का नाम भी रोशन होगा।