
अवैध हथियारों के लिए कुख्यात उमरठी में SP की चौपाल, सिकलीगर समाज से सीधा संवाद
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के थाना वरला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरठी में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने पुलिस चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। सिकलीगर समाज ने कहा कि कुछ लोग अवैध काम करते हैं और बदनामी पूरे समाज की होती है। हम नेक्स्ट जेनरेशन को अवैध हथियार निर्माण से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।
एसपी ने चौपाल के दौरान विशेष रूप से सिकलीगर समाज के प्रमुख नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्हें अवैध हथियार निर्माण एवं विक्रय जैसे गंभीर अपराधों से दूर रहने की सख्त लेकिन संवेदनशील समझाइश दी गई।

एसपी डाबर ने कहा कि अवैध हथियारों से जुड़ी गतिविधियां केवल कानून का उल्लंघन ही नहीं हैं, बल्कि इससे व्यक्ति का भविष्य, सामाजिक प्रतिष्ठा और बच्चों का जीवन भी बुरी तरह प्रभावित होता है। उन्होंने समाज के लोगों को मेहनत-मजदूरी, हुनर आधारित कार्य और वैकल्पिक रोजगार अपनाकर सम्मानजनक जीवन जीते हुए मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। चौपाल में ग्राम की महिलाओं से भी अपील की गई कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति अवैध हथियार निर्माण या तस्करी में संलिप्त हो, तो वे निर्भीक होकर पुलिस को सूचना दें।
पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्ग और नौजवान लोगों के दो अलग-अलग ग्रुप बनाए। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग ग्रुप नौजवानों को समझाइश देकर अच्छा जीवन अपनाने की सलाह दें ।और नौजवान लोग अवैध काम करने वालों की सूचना पुलिस तक दें।
जनसंवाद कार्यक्रम में एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे, थाना प्रभारी वरला नारायण रावल, थाना स्टाफ, ग्राम उमरठी के सरपंच, सिकलीगर समाज के वरिष्ठजन सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
सिकलीगर समाज के लोगों ने कहा कि कुछ लोग अवैध काम करते हैं लेकिन बदनामी पूरे समाज को झेलना पड़ती है। उन्होंने कहा कि हमने नेक्स्ट जेनरेशन को पढ़ा रहे हैं ताकि वह इन अवैध गतिविधियों से दूर रहें।
उल्लेखनीय है कि ग्राम उमरठी लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण के लिए देशभर में कुख्यात रहा है। यहां परंपरागत रूप से कुछ वर्गों द्वारा देशी हथियार बनाए जाने की सूचनाएं सामने आती रही हैं। बड़वानी पुलिस द्वारा बीते वर्षों में उमरठी व आसपास के क्षेत्रों में अवैध हथियारों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयां की गई हैं।
एसपी जगदीश डाबर ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में बड़वानी पुलिस ने 45 प्रकरण दर्ज कर 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 400 से अधिक अवैध हथियार जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि केवल सख्त कार्रवाई नहीं, बल्कि संवाद, विश्वास और पुनर्वास के जरिए स्थायी समाधान संभव है। इसी उद्देश्य से बड़वानी और खरगोन जिलों में सिकलीगर समुदाय को कौशल विकास, स्वरोजगार, आईटीआई प्रशिक्षण और शासकीय योजनाओं से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि निरंतर संवाद और रोजगार के अवसरों से समुदाय का भविष्य सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा।





