SPS Officers Transfer: राज्य पुलिस सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले, संदीप भूरिया बने ASP नरसिंहपुर

532
SPS Officers Transfer
SPS Transfer

SPS Officers Transfer: राज्य पुलिस सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले, संदीप भूरिया बने ASP नरसिंहपुर

भोपाल: राज्य शासन ने आज राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

WhatsApp Image 2024 11 18 at 18.14.43

Also Read: कानून और न्याय: ’देश की सर्वोच्च अदालत व्यक्तिगत न्यायाधीशों से बड़ी!’

संदीप भूरिया सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर बनाया गया है। सलील शर्मा कार्यवाहक एसडीओपी खजुराहो को अब सहायक सेनानी नवी वाहिनी विसबल रीवा पदस्थ किया गया है।
इस संबंध में राज्य शासन गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Also Read: Minor IPS Reshuffle in MP: 10 अधिकारियों के तबादले, नर्मदापुरम के IG और 3 SP का तबादला