SPS Officers Transfer Orders: राज्य पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों के तबादले 

886
SPS Officers Transfer
SPS Transfer

SPS Officers Transfer Orders: राज्य पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों के तबादले 

 

भोपाल: राज्य शासन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा दी गई अनुमति के अनुसार राज्य पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं।

इनमें दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दो उप पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी हैं।

IMG 20240409 WA0083

अभिषेक दीवान AIG पीएचक्यू भोपाल को शहडोल का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार के एल बंजारे AIG PHQ भोपाल को बैहर जिला बालाघाट का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

भारत नोटिया डीएसपी PHQ भोपाल को गुना का डीएसपी, प्रवीण त्रिपाठी डीएसपी सीहोर को डीएसपी लहार जिला भिंड और बृजेश भार्गव कार्यवाहक डीएसपी प्रशासन PHQ भोपाल को एसडीओपी जिला पांढुर्णा पदस्थ किया गया है।