SPS to IPS: दो साल से नहीं अलॉट हुआ ईयर

1187
DPC For IPS Promotion:

SPS to IPS: दो साल से नहीं अलॉट हुआ ईयर

भोपाल:राज्य पुलिस सेवा के करीब डेढ़ दर्जन अफसरों को आईपीएस का वर्ष अब तक आवंटित नहीं हो सका है। वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में जो अफसर एसपीएस से आईपीएस बने उन्हें आईपीएस का वर्ष 2010 और 2011 अलॉट होना है, लेकिन कुछ अफसरों को दो साल का समय आईपीएस बने हो गया उन्हें भी अब तक वर्ष अलॉट नहीं किया जा सका है।

SPS to IPS: दो साल से नहीं अलॉट हुआ ईयर

दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि वर्ष अलॉट करने में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है। इन दोनों साल में बने आईपीएस अफसरों को कौन सा वर्ष दिया जाए, इसे लेकर दिल्ली में विचार किया जा रहा है, तथ्यों को देखा जा रहा है। इनके पूर्व एसपीएस से आईपीएस बने अफसरों को एक वर्ष का लाभ मिला है।

SPS to IPS

वर्ष 2018 में एसपीएस से आईपीएस बने अफसरों को वर्ष 2010 आवंटित किया गया है। वे वर्ष 2010 के आईपीएस बने हैं। पहले इन्हें वर्ष 2011 आवंटित किया जा रहा था, लेकिन बाद में इन्हें वर्ष 2010 दिया गया। अब इसके बाद जो आईपीएस बने उन्हें कौन का वर्ष आवंटित किया जाए, यह फिलहाल तय नहीं हो पाया है।

Also Read: No Temples in Offices & Police Stations : थानों और ऑफिस में नहीं बन सकेंगे पूजा स्थल

कुछ अफसर मानते हैं कि उन्हें वर्ष 2010 मिलेगा, जबकि कुछ का मानना है वे 2011 के आईपीएस माने जाएंगे।

SPS to IPS: दो साल से नहीं अलॉट हुआ ईयर

इनका वर्ष आवंटित होना बाकी
सुशील रंजन सिंह, विकास पाठक, श्रद्धा तिवारी, प्रियंका मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, विजय भगवानी, संजय कुमार सिंह, रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, वैष्णव शर्मा, यशपाल सिंह राजपूत, धर्मवीर सिंह, अरविंद तिवारी, प्रमोद कुमार सिंहा, राजीव मिश्रा, आलोक कुमार सिंह, सिद्धार्थ चौधरी को आईपीएस का ईयर अलॉट नहीं हुआ है।