SPS Transfer: राज्य पुलिस सेवा के 3 अधिकारियों के तबादले 

769
SPS Officers Transfer
SPS Transfer

SPS Transfer: राज्य पुलिस सेवा के 3 अधिकारियों के तबादले 

 

भोपाल: राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

डेनियल जोसेफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भोरी भोपाल को उप सेनानी सातवीं वाहिनी विसबल भोपाल पदस्थ किया गया है।

नितेश पटेल एसडीओपी हटा को हटाकर अब एसडीओपी बीना सागर बनाया गया है जबकि प्रशांत सिंह सुमन एसडीओपी बीना को अब एसडीओपी हटा जिला दमोह बनाया गया है।

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

IMG 20240724 WA0040