

SPS Transfers in MP: राज्य पुलिस सेवा में ASP स्तर के 39 अधिकारियों के तबादले, सिवनी, धार,झाबुआ,बड़वानी, जबलपुर और कई स्थानों पर नए ASP पदस्थ
भोपाल: SPS Transfers in MP: राज्य शासन गृह विभाग ने आज राज्य पुलिस सेवा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के 39 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार सिवनी, धार,झाबुआ,बड़वानी, जबलपुर और कई स्थानों पर नए ASP पदस्थ किए गए हैं।
*यहां देखिए पूरी तबादला सूची*