Dhar : 200 करोड़ से अधिक कीमत की सेंट टेरेसा स्कूल जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में अभिभाषक संघ (Advocacy Association) ने अपना विरोध दर्ज करवाया है।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष और कार्यकारणी मंडल के सदस्यों सहित सदस्यों ने इस जमीन घोटाले में आरोपी वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तिवारी (Vivek Tiwari) के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को गलत बताया।
दुबे ने वरिष्ठ वकील तिवारी को पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने वाले मामले को लेकर जिला अभिभाषक संघ द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कमल दुबे ने जिला सत्र न्यायाधीश के नाम लिखे पत्र में इस आशय की जानकारी दी। संघ द्वारा पुलिस प्रशासन पर झूठे मुकदमे लादने का आरोप भी लगाया गया।
संघ के अध्यक्ष ने लीज की इस जमीन मामले में पुलिस द्वारा वरिष्ठ वकील विवेक तिवारी को जबरन फंसाने की बात कही!
उन्होंने कहा की जब तक निष्पक्ष कार्यवाही नही की जाती तब तक न्यायालयीन कार्य नहीं किया जाएगा।