Stamp Not Available : 10 रुपए के स्टाम्प और पोस्टल ऑर्डर का संकट!
Indore : 10 रुपए के स्टाम्प और पोस्टल ऑर्डर वर्तमान में मार्केट से गायब हो गए हैं। इस कारण लोगों को 10 रुपए के स्टाम्प और पोस्टल ऑर्डर के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इनका मुख्य इस्तेमाल आरटीआई फाइल करने के लिए आवेदन के साथ शुल्क जमा करने के लिए किया जाता है।
विभागों से कहा जा रहा है कि स्टाम्प या पोस्टल ऑर्डर नहीं मिलने पर लोग ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन राशि जमा करवाएं। जानकारी अनुसार स्टाम्प वेंडरों का कहना है कि 10 रुपए के स्टाम्प की छपाई बंद कर दी गई है। वहीं पोस्ट ऑफिसों से कहा जा रहा है कि 10 रुपए के पोस्टल ऑर्डर जल्द बिक जाते हैं, इसलिए पोस्ट ऑफिसों में नहीं हैं।
इन दोनों का ही मुख्य इस्तेमाल आरटीआई शुल्क जमा करने के लिए किया जाता है। जानकारों के मुताबिक, इंदौर में लगभग सभी विभागों के ऑफिस हैं और सैकड़ों आरटीआई आवेदन इन सभी कार्यालयों में हर सप्ताह फाइल किए जाते हैं। इसमें इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने से इनका संकट छाया हुआ है। उधर, स्टाम्प और पोस्टल ऑर्डर नहीं मिलने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। साथ ही इनकी बिक्री से सरकार को मिलने वाला राजस्व भी नहीं मिल पा रहा है।
ई-चालान से राशि जमा
मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जो लोग 10 रुपए का स्टाम्प या पोस्टल ऑर्डर खरीदने के लिए परेशान हो रहे हैं, वे ऑनलाइन ई-चालान के माध्यम से धनराशि जमा करवा सकते हैं। ट्रेजरी की वेबसाइट पर सभी विभागों की लिंक दी गई है।
लोग उसके माध्यम से 10 रुपए जमा करवाकर उसकी रसीद विभाग में आरटीआई आवेदन के साथ पेश कर सकते हैं। इससे वे परेशानी से भी बच जाएंगे और उनका काम भी हो जाएगा। इस बारे में असिस्टेंट ट्रेजरी अधिकारी नेहा गोयल का कहना है कि मुझे भी 10 रुपए के स्टाम्प के संकट की जानकारी मिली है। जल्द समस्या का हल होगा!