Stampede During Muharram Procession : मोहर्रम के जुलूस को अन्य मार्ग पर ले जाकर पुलिस बैरीकेड गिराए, 2 पुलिसकर्मी घायल!

भागदड़ और लाठीचार्ज के बाद 16 लोगो पर FIR दर्ज की गई! देखिए, घटना का वीडियो

659

Stampede During Muharram Procession : मोहर्रम के जुलूस को अन्य मार्ग पर ले जाकर पुलिस बैरीकेड गिराए, 2 पुलिसकर्मी घायल!

Ujjain : यहां निकल रहे मोहर्रम के जुलूस में शामिल बेगमबाग का मोहर्रम वाला घोड़ा गलत रूट पर जाने की जबरन कोशिश कर रहा था। इसे पुलिस कर्मियों ने रोका और जब घोड़े को ले जा रहे व्यवस्था में लगे लोगों ने बैरीकेट गिरा दिए, तो पुलिसकर्मियों घायल हो गए। इसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। जीवाजीगंज के टीआई विवेक कनोजिया ने बताया कि इस दौरान दो पुलिसकर्मी बैरिकेड गिरने से घायल भी हुए।

सीएसपी सुमित अग्रवाल ने जानकारी दी कि जीवाजी गंज पुलिस ने बेगमबाग मोहर्रम का घोड़ा ले जाने वाले इरफान ख़ान उर्फ लल्ला समेत 16 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा आदि एफआईआर धारा 191 (1), 192 (2) ओर अन्य धराओ में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा ने देते हुए बताया की मोहर्रम के जुलूस से पहले दो बार मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई थी। इस दौरान सबको समझाइए दी गई थी कि वह रूट पर ही चलें, ताकि व्यवस्था बनी रहे। सबकी सहमति से रूट तय किया गया था। प्रतिबंधित मार्ग पर जबरन घोड़ा ले जाने पर पुलिस ने जब रोका, तब पुलिस को कानून व्यवस्था कायम करने के लिए इन पर सख्त कार्यवाही करनी पड़ी।