Start Security Measures : खुले कुएं, बावड़ियों और नलकूपों से सुरक्षा के उपाय शुरू!
indore : राज्य शासन के निर्देश पर जिले में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी द्वारा कुएं, बावड़ियों और नलकूपों के संबंध में मानव सुरक्षा की दृष्टि से जारी आदेशों का परिपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इंदौर में कुएं, बावड़ियों और खुले नलकूपों के सर्वे का कार्य तेजी से जारी है। जिले में ऐसे अनुपयोगी और खुले कुएं, बावड़ियों जिनमें जीवन सुरक्षा की आशंका है, उनमें सुरक्षा के उपाय कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। दूसरी और ऐसे नलकूप और बोरिंग जो खुले हुए हैं उनको कैप लगाकर सुरक्षित करने की कार्रवाई भी तेजी से चल रही है।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि उक्त कार्रवाई जिले में एसडीएम और तहसीलदारों द्वारा की जा रही है। अपने-अपने क्षेत्रों में इनके द्वारा राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के माध्यम से निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। सर्वे के कार्य के दौरान ऐसे नलकूप और बोरिंग जो खुले हुए उन्हें केप लगाकर सुरक्षित कराया गया है। साथ ही ऐसे कुएं और बावड़िया जो खुले है, उन्हें सुरक्षित करने के लिये ग्राम पंचायतों और नगर निगम से कार्रवाई करवाई जा रही है।
निर्देश दिए गए हैं कि सभी एसडीएम खुले बोरवेल पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। नायब तहसीलदार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। पटवारी खुले बोरवेल की ग्रामवार सूची बनाएंगे, फिर उनको ढकवाना सुनिश्चित करेंगे। ग्राम सरपंच निजी बोरवेल होने पर बोरवेल के मालिक के साथ चर्चा कर उसे ढकवाएँगे।