भारतीय स्टेट बैंक अवार्ड ऑफ स्टाफ परिवार ने वृद्धाश्रम में 51 पौधे रोपे

बुजुर्गों को आवश्यक वस्तुएं की वितरित

964

भारतीय स्टेट बैंक अवार्ड ऑफ स्टाफ परिवार ने वृद्धाश्रम में 51 पौधे रोपे

Ratlam : पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखना एक चुनौती पूर्ण और महत्वपूर्ण कार्य हैं जिसे संपन्न करने के लिए सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता हैं।इस कार्य में सहभागिता करने हेतू भारतीय स्टेट बैंक अवार्ड स्टाफ परिवार के सदस्यों द्वारा पौधारोपण उत्सव का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सदस्यों द्वारा विरीयाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम परिसर में श्रमदान करते हुए 51 पौधे रोपें साथ ही वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों से चर्चा करते हुए उनके हालचाल जाने तथा उनके उपयोग में आने वाली वस्तुएं प्रदान की।

WhatsApp Image 2023 07 26 at 18.22.56

इस अवसर पर अवार्ड स्टाफ यूनियन के क्षेत्रीय सचिव अमित शुक्ला, भूतपूर्व क्षेत्रीय सचिव राजेश तिवारी,नरेंद्र सोलंकी,कल्पेश बैरागी,रमेश शर्मा, राजकुमार सोनगरा, राजऋषि दुबे, राजेश पालीवाल,पीयूष चौधरी, माधव राठी,कोणार्क चौरसिया,महेंद्र नायक, पवन चौहान एवं महिला साथियों में चंदना दवे, नम्रता शुक्ला,पंकज मित्तल,सुनीता योगी सहित अन्य साथियों की उपस्थिति रहीl