प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा आज छतरपुर में, सलमान हत्याकांड के संबंध में कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

728

प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा आज छतरपुर में, सलमान हत्याकांड के संबंध में कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा आज छतरपुर पहुंच रहे हैं। जहां वे राजनगर विधानसभा के खजुराहो में हुए सलमान हत्याकांड के संबंध में भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर हुए हत्या के मामले के संदर्भ में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को निष्पक्ष जांच हेतु ज्ञापन सौंपेंगे।

●दिग्विजय बैठे रहे धरने पर, 60 घंटे बाद दफ़नाया शव..

बता दें कि सलमान हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहां खजुराहो थाने में कांग्रेस के दिग्गज और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये थाने के सामने टेंट लगाकर रात भर धरने पर बैठे रहे, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ और घटना के 60 घंटे बाद सलमान का शव कल शाम 5 बजे दफ़नाया जा सका।