CM शिवराज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दी जीत की बधाई

1396

CM शिवराज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दी जीत की बधाई

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीत की बधाई देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। कमलनाथ के साथ उनके पुत्र सांसद नकुल नाथ भी थे।

सीएम हाउस पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुके देकर कमलनाथ का स्वागत किया। कमलनाथ ने भी शिवराज को बुके देकर अभिवादन किया।

इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब उन्होंने भी मुझे बधाई दी थी।शिवराज जी को कहा कि प्रदेश के हित में प्रतिपक्ष विरोध तो करेगा ही। प्रदेश के हित में जो भी होगा उसके लिए हम पूरा सहयोग करेंगे।

कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश से तो जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। 2020 में भी नहीं गया था।