राज्य निर्वाचन आयोग कर रहा है सुप्रीम कोर्ट के आदेश का परीक्षण, कल बैठक

967
Election Commission

 

भोपाल: सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंचायत चुनाव के संबंध में आज दिए गए फैसले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा परीक्षण करवाया जा रहा है। इस संबंध में कल 18 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक रखी गई है। माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग इस संबंध में सरकार से अभिमत मांग सकता है।

इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने कल जिला पंचायत अध्यक्षों के होने वाले आरक्षण को स्थगित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि आज सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी सीटों को लेकर कहा है कि महाराष्ट्र के संदर्भ में जारी आदेश एमपी में लागू होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि ओबीसी आरक्षित सीटों को सामान्य मान कर चुनाव करें। इन सीटों पर फिर से अधिसूचना जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में 17 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी।