राज्य शासन ने Claim Tribunal का गठन किया, Retired District Judge को अध्यक्ष और Retired IAS को बनाया मेंबर

844
6th pay scale

भोपाल: राज्य शासन ने खरगोन नगरीय क्षेत्र में 10 अप्रैल को जुलूस, सांप्रदायिक दंगों से हुई लोक व निजी संपत्ति को हुए नुकसान के दावों के निर्णय के लिए क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन किया है. डॉ शिव कुमार मिश्रा रिटायर्ड जिला न्यायाधीश को इसका अध्यक्ष बनाया गया है जबकि रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रभात पाराशर को इसका मेंबर बनाया गया है। क्लेम ट्रिब्यूनल का मुख्यालय जिला कलेक्ट्रेट खरगोन नियत किया गया है। Tribunal की अवधि 3 माह नियत की गई है।

IMG 20220412 164256

राज्य शासन द्वारा आज संबंधित अधिसूचना मध्यप्रदेश राजपत्र में नोटिफाइड भी कर दी है।