

डबल इंजन की फेल प्रदेश सरकार,लाडली बहनों पर, महिला अत्याचार,तस्करी में प्रदेश है देश में नंबर 1, भाजपा पर खूब बरसे सुरेश पचौरी व गिरिजाशंकर
*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट*
इटारसी। विधानसभा चुनाव की आहट होते ही भाजपा व कांग्रेस नेताओं के मध्य आरोप प्रत्यारोप का एक नया दौर भी शुरू हो गया है। आज कांग्रेस समागम में इटारसी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला अत्याचार और तस्करी के मामले में नंबर वन बन गया है। यह मैं नहीं और मेरी पार्टी नहीं बल्कि सरकारी एजेंसी कह रही है।
उन्होंने एनसीआरपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वे बोले कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के अवसर पर जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। ज्ञात रहे कि हरदा से शुरू होने वाली यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को दी गई है। इटारसी पहुंचे सुरेश पचौरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शहर के सरला मंगल भवन में यात्रा के संबंध में चर्चा की। साथ ही प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा । सुरेश पचौरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में यह यात्रा निकाली जा रही है। सुरेश पचौरी ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि 18 साल से प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है।
उन्होंने इस डबल इंजन सरकार को फेल बताया। वे बोले कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी और बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन ना तो रोजगार मिला ना किसानों की आय दोगुनी हुई। शिवराज सरकार ने प्रदेश को कर्जदार बना दिया है। हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने भी पहली बार जिले में कांग्रेस के मंच से भाजपा को खूब आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सत्ता का नशा तो भाजपा नेताओं में 2003 से ही चढ़ने लगा था। घोटालों की शुरुआत भी तभी से हो गई थी। मैं तब भाजपा से विधायक था। तब मैं संगठन की बैठकों में इन सब पर सवाल भी खड़े करता था।
पर तब से अब तक भाजपा सरकारों के हालात और खराब होते चले गए। कांग्रेस के इस समागम कार्यक्रम में विधानसभा के प्रभारी,विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक विजय दुबे,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवाकांत गुड्डन पांडेय, भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, चंद्रगोपाल मलैया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वय रवि जायसवाल,नीलम गांधी, विजय बाबू चौधरी, अजय शुक्ला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, गजानंद तिवारी आदि स्थानीय कांग्रेस नेता मंचासीन थे। श्री पचौरी ने अपना स्वागत नहीं करवा कर स्वयं मंचासीन स्थानीय नेताओं व स्वागत करने आने वालों का पुष्प माला से स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


चंद्रकांत अग्रवाल
परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826