राज्य अतिथि स्वामी अवधेशानंदजी रतलाम आएंगे

_22 सितंबर को प्रेरक प्रवचन और 23 को होगा मंत्र दीक्षा कार्यक्रम_ 

953

राज्य अतिथि स्वामी अवधेशानंदजी रतलाम आएंगे

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: राज्य अतिथि जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज 21 सितम्बर को शाम रतलाम आएंगे।आचार्यजी प्रभु प्रेमी संघ द्वारा 22 सितंबर को आयोजित प्रेरक प्रवचन एवं 23 सितंबर को मंत्र दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे।प्रभु प्रेमी संघ अध्यक्ष हरीश सुरोलिया ने बताया कि जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी के मुखारबिंद से 22 सितंबर को श्री बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित हनुमंत धाम (विधायक सभागृह) में प्रेरक प्रवचन का आयोजन होगा।

23 सितंबर को इसी परिसर में मंत्र दीक्षा का आयोजन किया गया हैं।प्रभु प्रेमी संघ ने स्वामी के रतलाम प्रवास पर आयोजित कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।