राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न!

25 वर्षों से निरंतर सम्मेलन आयोजित करने वाले दिनेश जांगलवा को किया सम्मानित!

276

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न!

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महानियंत्रक केसी यादव तथा अध्यक्षता उपेन्द्र सिंह (भाजपा जिला उपाध्यक्ष) ने की।

 

अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने कहा पत्रकारों की ताकत उनकी कलम हैं पत्रकार ऐसी ताकत हैं जो समाज में हो रही अच्छाईयां और बुराईयों को जनता के समक्ष रखते हुए प्रशासन से न्याय दिलवाने के लिए मुस्तैद रहते हैं। वह किसी भी घटना की सत्यता को हमारे सामने लाते हैं। आज के दौर में महिला पत्रकार भी बखूबी से पत्रकारिता का निर्वहन कर रहीं है, पत्रकारिता के क्षेत्र में समाचारों के कवरेज के लिए भी पत्रकार पीछे नहीं है। इसके लिए मैं सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करता हुं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महानियंत्रक केसी यादव (उज्जैन) ने कहा कि हमारा संगठन समय-समय पर पत्रकारों की हितों की लड़ाई लड़ता हैं सदैव हमारा संगठन सभी पत्रकारों के साथ खड़ा हुआ हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहें भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पत्रकार का जीवन काफी जोखिम भरा रहता है फिर भी पत्रकार अपने कार्य को बखूबी अंजाम देते हैं और सच्चाई जनता के सामने लाते हैं।

 

सम्मेलन को भाजपा विधानसभा संयोजक नंदनराज जैन, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, अनिल देसरला (उपाध्यक्ष जैन मालवा महासंघ), राष्ट्रीय गोवर्धन गौशाला अध्यक्ष मनीष सेठिया (बदनावर) अल्ताफ मंसूरी पत्रकार मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रोफेसर देवेंद्र कुमार शर्मा रायपुर छत्तीसगढ़, भारत भाई सोनी, राम सिंह नायक, दिनेश साहू, कुणाल गुप्ता, पूनम शर्मा, राधेश्याम काला, लोकेश मकवाना, अमित अग्रवाल, चोमेला मनोज शर्मा सहित कई पत्रकार साथियों ने संबोधित किया।

 

पत्रकार सम्मेलन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर, चांपा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देपालपुर, बदनावर, मंदसौर, आगर, बडोद, खाचरोद, नागदा, रतलाम, जावरा, ताल तथा राजस्थान के भवानीमंडी, झालावाड़, चोमेला, नागेश्वर, उन्हेल, डग सहित अन्य शहरों से भी पत्रकारगण सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत आलोट प्रदेश सचिव दिनेश जांगलवा, इकाई अध्यक्ष कपिल जांगलवा, सचिव फिरोज शाह, ताल ईकाई उपाध्यक्ष राजाराम गायरी आदि ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं पत्रकारों ने 25 वर्षों से लगातार पत्रकार सम्मेलन का आयोजन करने वाले कार्यक्रम के संयोजक दिनेश जांगलवा कोशाल-श्रीफल से सम्मानित किया। इसी के साथ राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत द्वारा पत्रकार सुरक्षा हेतु मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया गया। गठन के साथ ही रायपुर पत्रकार इकाई द्वारा 5 हजार की राशि प्रदान की। पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों एवं अतिथियों का सम्मान सम्मान-पत्र व शील्ड देकर किया गया!

IMG 20250119 WA0095

कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील चोपड़ा, सचिव निलेश जांगलवा, विनय निगम, अंकित भंडारी, नागेंद्र सिंह, दुर्गा शंकर पहाड़िया, प्रदीप राठौर सहित कई पत्रकार मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन किशोर सोनी तथा आभार कपिल जांगलवा ने माना!