Mahakumbh Fire: महाकुंभ के सेक्टर-19 में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे!

2203

Mahakumbh Fire: महाकुंभ के सेक्टर-19 में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे!

आग में 200 से अधिक टेंट जलकर खाक, कोई हताहत नहीं!

Prayagraj : महाकुंभ में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि कई टेंट जलकर खाक हो गए। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहै हैं। जानकारी के मुताबिक, युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम जारी है। एनडीआरएफ और दमकर कर्मचारियों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया।
महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया। योगी ने घायलों के फौरन इलाज के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि आग में 200 से अधिक टेंट जलकर खाक हो गए हैं। आग किन कारणों से लगी, ये साफ नहीं हो पाया है। आग की वजह से बडे इलाके में धुएं का गुबार उठ गया।

WhatsApp Image 2025 01 19 at 17.36.44

जानकारी के मुताबिक, आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में लगी। अभी तक कई टेंट इस आग में जलकर खाक हो चुके है। बताया जा रहा कि खाना बनाते समय यहां सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, इसके बाद तीन सिलेंडर फट गए जिससे ये भीषण आग लगी। दमकल कर्मचारियों ने पूरा इलाका खाली करा लिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।

WhatsApp Image 2025 01 19 at 17.37.16

आसपास के दूसरे शिविरों को भी खाली कराया गया। आग ने कई दूसरे शिविरों को भी अपनी चपेट में लिया, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी श्रद्धालु के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई। निर्मल आश्रम के स्वामी श्री गोपी हरि जी महाराज ने बताया कि महाकुंभ में लगी आग में 6 सिलिंडर फटे और बाकी सिलिंडर निकाले गए। लगभग 10000 स्क्वायर फीट एरिया में आग लगी थी, पूरे क्षेत्र का कपड़ा जल गया है सिर्फ बांस-बल्ली बचे हैं। इस आग को काबू पाने के लिए लगभग 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई हैं।