
Statement of Umang Singhar : उमंग सिंघार बोले ‘हमें छुट्टी नहीं दी, हम मिलकर सरकार की छुट्टी कर देंगे!’
Bagh (Dhar) : गंधवानी के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने आज आदिवासी दिवस पर बाग में बड़ी रैली निकाली। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की, कि आज आदिवासियों का त्यौहार था, पर सरकार ने छुट्टी घोषित नहीं की। अब हम आदिवासी दिवस के दिन सरकार की छुट्टी कर देंगे।
आदिवासी दिवस पर उमंग सिंघार ने भी आदिवासी भाईयों के साथ आदिवासी त्यौहार मनाया। इस अवसर पर मांदल की थाप पर वे भी झूमते नजर आए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में देश और प्रदेश में आदिवासियों के साथ कई ऐसी घटनाएं हो रही है, जिससे आदिवासी समाज भी समझ रहा है उसे क्या करना है ये सोच भी लिया है। फिर वो सीधी का पेशाब कांड हो या मणिपुर की घटना जिसमें महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाकर उनके साथ बलात्कार किया गया।
आदिवासियों के साथ घटने वाली ऐसी घटनाओं पर सरकार मौन क्यों है। यह आदिवासियों के साथ बहुत बड़ा अपमान है। उन्होंने यह भी कहा कि जब हर समाज के त्यौहार पर सरकार छुट्टी देती है, तो आदिवासी दिवस पर छुट्टी क्यों नहीं दी गई। हम भी त्यौहार मनाते हैं और इसलिए छुट्टी की आवश्यकता हमें भी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आदिवासी दिवस पर छुट्टी न देकर ठीक नहीं किया। अब हम सब आदिवासी मिलकर सरकार की ही छुट्टी कर देंगे।





