Statue of Ramlala : रामलला की मनमोहक मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई!

बताया गया कि यह वो मूल मूर्ति नहीं जो गर्भ गृह में स्थापित होगी!

713

Statue of Ramlala : रामलला की मनमोहक मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई!

Ayodhya : 22 जनवरी को जिस श्री राम मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई। विशेष अनुष्ठान के तहत पालकी में विराजित रामलला को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया। हालांकि यह असली मूर्ति नहीं है, जो गर्भगृह में स्थापित होगी और न इस मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे प्रतीकात्मक मूर्ति बताया जा रहा है, जिसका मंदिर परिसर में भ्रमण करवाया गया है।

अयोध्या में तैयार हो चुके राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां बिल्कुल तेजी से चल रही हैं। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ मंदिर का ट्रस्ट भी जुटा है। जैसे-जैसे प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, रोज राम मंदिर से जुड़ी हुई खास जानकारियां सामने आ रही हैं।

भगवान राम की असल मूर्ति, जो गर्भगृह में स्थापित होगी, उसे आज 18 जनवरी को राम मंदिर परिसर में लाया जा सकता है। भगवान राम के बालस्वरूप की जिस असल मूर्ति को स्थापित किया जाएगा, उसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो चुका। मुख्य पूजा से पहले जो आधिकारिक पूजा-पद्धति है, उसके मुताबिक भगवान राम के विग्रह को मंदिर परिसर में ले जाया गया।

मंदिर परिसर में भ्रमण करवाने के बाद बाल स्वरूप को मंदिर में प्रवेश करवाया गया। जानकारी के मुताबिक भगवान राम के बाल स्वरूप को पहले नगर भ्रमण करवाने की योजना था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और केवल भगवान को सिर्फ मंदिर परिसर में ही भ्रमण करवाया गया।

भ्रमण होने के बाद रामलला को मंदिर में ले जाया गया। वहीं, गर्भगृह को पवित्र करने के लिए भी विशेष तरह की पूजा-पाठ की गई। जानकारी के मुताबिक अब सरयू नदी से लाए हुए जल से गर्भगृह की सफाई होगी और साथ ही जो देश के कोनों से और अन्य देशों से जल आया है, उससे भी पवित्र किया जाएगा।