Refused To Marry: जानिए महिला क्रिकेट की ‘सचिन तेंदुलकर’ ने क्यों किया अनमैरिड रहने का फैसला?

एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी जो भरतनाट्यम करते-करते भारतीय महिला क्रिकेट की पहचान बन गई

887

 Refused To Marry: जानिए महिला क्रिकेट की ‘सचिन तेंदुलकर’ ने क्यों किया अनमैरिड रहने का फैसला?

भारत की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज देश और दुनिया की सबसे सफल क्रिकेटरों में एक हैं. उनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा 7805 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

मिताली के इस कीर्तिमान के आसपास मौजूदा समय में कोई भी महिला क्रिकेटर नहीं है.

मिताली राज ने बताया अपना पहला प्यार, इस वजह से 39 साल की उम्र में भी हैं कुंवारी

मिताली राज 40 साल की हैं. उन्होंने शादी नहीं की है. मैरिज नहीं करने का उनका अपना फैसला है. साल 2018 में उन्होंने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में शादी नहीं करने पर चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि वह सिंगल रहकर खुश हैं. इसलिए शादी करना नहीं चाहती हैं.

Mithali Raj Unmarried

Mithali Raj Truro 2012

इंटरव्यू के दौरान मिताली राज ने कहा, ‘शादी की बात बहुत समय पहले मैंने अपने दिमाग से निकाल दी थी उस वक्त मैं युवा थी. जब मैं विवाहित लोगों को देखती हूं तो मुझे लगता है कि सिंगल ही रहना ज्याद अच्छा है.’द कपिल शर्मा शो में जब कपिल ने मिताली से पूछा कि वह क्रिकेटर्स और अभिनेता किससे शादी करना चाहेंगी तब उन्होंने बताया कि उनके पसंदीदा अभिनेता आमिर खान हैं जिनसे वो शादी के सकती थीं, लेकिन वो पहले से ही शादीशुदा हैं।

वहीं स्पोर्ट्सकीडा को दिए एक इंटरव्यू में मिताली राज ने खुलासा किया था कि वह पूर्व में रिलेशनशिप में शामिल थीं. इस बीच उन्होंने कहा था कि अगर वह शादी कर भी लेतीं तब भी क्रिकेट खेलना जारी रखतीं.

मिताली राज भारत की इकलौती क्रिकेटर हैं जिन्होंने 20 साल की उम्र से पहले वनडे और टेस्ट में शतक लगाया था. वह वनडे में सात हजार से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं. उनके ऩाम वनडे में 64 अर्धशतक हैं. इतने अर्धशतक किसी भी महिला बैटर ने नहीं लगाए हैं.

एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी जो भरतनाट्यम करते-करते भारतीय महिला क्रिकेट की पहचान बन गई: Mithali raj birthday some unknown facts about indias biggest super star female cricketer

8 जून 2022 को क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाली मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 699 रन, वनडे में 7805 और टी20 इंटरनेशनल में 2364 रन बनाए.

तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीती यूपी की टीम, मुंबई इंडियन की पहली हार 

Challenge Given To Embassies; Watch Video: ‘नाटू नाटू’ गाने का ऐसा खुमार कि जर्मन एंबेसडर ने भी लगाए ठुमके /