Sterilisation of Positive Female : घोर लापरवाही, पॉजिटिव महिला का नसबंदी ऑपरेशन कर दिया

साथ में 21 महिलाएं शिविर में आई थीं, सबकी जाँच की गई

605

 

Dhar : जिले के बदनावर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई। बदनावर सिविल अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला का नसबंदी ऑपरेशन कर दिया। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। अब स्वास्थ्य विभाग उस महिला के संपर्क में आने वालों की हिस्ट्री खंगाल रहा है। यदि स्वास्थ्य विभाग इस तरह लापरवाही करता रहा, तो कोरोना की तीसरी लहर से कोई नहीं बचा सकता।

झाबुआ जिले की रहने वाली महिला अपने परिजन के साथ बदनावर सिविल अस्पताल में नसबंदी शिविर में ऑपरेशन करवाने आई थी। उस महिला के साथ 21 महिलाएं भी इस कैंप में शामिल थी। इन सभी महिलाओं का ऑपरेशन के पहले RT PCR टेस्ट किया गया, जिसके बाद सभी महिलाओं का ऑपरेशन करके अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अगले दिन इन सभी महिलाओं में झाबुआ जिले से आई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। अब सवाल यह उठता है कि जिम्मेदारों ने सभी महिलाओं की रिपोर्ट आने पहले ऑपरेशन कैसे कर दिया। क्या इनको नसबंदी का टारगेट दिया गया था, जिसे पूरा करने के लिए इन मरीजों की जान जोखिम में डाली गई। अब जिम्मेदार अधिकारी जांच की बात करते हुए नोटिस देने की बात कर रहे हैं।

सिविल सर्जन डॉ एमएल मालवीय ने बताया कि अभी हमारे स्वास्थ्य संस्थाओं में नसबंदी के शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से ही नसबंदी का ऑपरेशन होते है। यह मामला बदनावर का है और बदनावर धार जिले में आता है। जिस महिला का NTT ऑपरेशन हुआ, वह झाबुआ जिले की है। शासन के निर्देश हैं, कि जो भी सर्जरी होती है उसके पूर्व कोरोना सेम्पल लिया जाना जरूरी है।

शासन के निर्देश के अनुसार सभी का RT PCR टेस्ट ज्यादा कराया जाना जरूरी है। जिसका रिजल्ट निगेटिव आता है। उनका सेम्पल लेने के बाद ऑपरेशन कर दिया था। इस मामले में दूसरे दिन रिजल्ट आया, तो महिला पॉजिटिव पाई गई। इस महिला को बदनावर की आशा कार्यकर्ता लेकर आई थी तो उस आशा कार्यकर्ता के घर को भी सेनेटाइज किया गया है। उनके भी सैंपल लिए गए हैं। उक्त महिला अपने घर चली गई, तो जिले को सूचना दे दी गई है और अन्य महिलाएं जिनके सैंपल लिए थे, वे सब नेगेटिव आई। लेकिन, फिर भी उनको एक सप्ताह तक अपने घर में रहेंगी।

डॉ एमएल मालवीय के मुताबिक ये लापरवाही की श्रेणी में तो नहीं आता, क्योंकि सैंपल लिए गए हैं और उसके पश्चात ऑपरेशन हुए। अभी जिले में कोई किसी प्रकार की पॉजिटिविटी नहीं थी तो यह मानकर की नेगेटिव है। अगर RTC टेस्ट होता, तो तत्काल रिजल्ट पता चलता है। जिस स्तर से लापरवाही हुई है उसकी जांच करेंगे, उनको नोटिस देंगे। इसमें कोई डिफाल्टर पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी।