STF Action: जानवरों की खाल की तस्करी करने वाले से 1 टन गांजा और 42 देसी बम बरामद, 4 गिरफ्तार

650

STF Action: जानवरों की खाल की तस्करी करने वाले से 1 टन गांजा और 42 देसी बम बरामद, 4 गिरफ्तार

भोपाल: जानवरों की खाल की तस्करी करने के लिए कुख्यात अजीत पारदी के पूछताछ के बाद उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से सटे घने जंगल में मध्य प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 940 किलोग्राम गांजा बरामद किए हैं। आधे किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह गांजा जमीन के नीचे दबा कर रखा गया था।

STF और डिंडोरी पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 42 देसी बम और 8 बड़े चाकू भी बरामद हुए हैं।

महाराष्ट्र के चंदपुर में कुछ दिन पहले अजीत पारदी पकड़ाया था। यहां पर यह टाइगर के अंग के साथ पकड़ाया था। इससे पूछताछ के बाद एसटीएफ को यह जानकारी लगी कि कटनी-मंडला वन क्षेत्र के जंगलों में रहने वाले कुछ लोग टाइगर के शिकार के साथ ही गांजा की तस्करी करते हैं।

इसके बाद STF के स्पशेल डीजी पंकज श्रीवास्तव ने भोपाल एसटीएफ के एसपी एवं जबलपुर एसटीएफ के प्रभारी एसपी राजेश भदौरिया को यहां पर भेजा। इसके बाद एसटीएफ ने यहां पर जबलपुर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के मिलकर 6 दिन पहले यहां के जंगलों में सर्चिंग शुरू की। इस दौरान वन क्षेत्र ग्राम पड़रिया साकल में पारदी डेरे के आसपास से 942 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा जमीन के अंदर दबा कर रखा गया था। इस पूरी कार्यवाही में डिंडौरी पुलिस की भी एसटीएफ ने मदद ली।

उड़ीसा से आता था गांजा

एसटीएफ के अफसरों को जानकारी लगी है कि यहां पर मिला गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते लाया जाता था। जिसे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में खपाया जाता था। वहीं शिकार के दौरान भी अजीत पारदी की गैंग यह नशा कर वारदात को अंजाम देती थी। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।