मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बीते छ: दिन से जारी गिरावट को आज घरेलू शेयर बाजार ने नकारते हुए अच्छी रिकवरी की है। कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, फिर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में चले गए, हालांकि कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा तेजी रही है। निफ्टी 15350 पर पहुंच गया है।
कारोबार में फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में खरीदारी है।निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत हुए हैं।वहीं मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी के करीब गिरावट है। बैंक, आटो और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में। फिलहाल सेंसेक्स में 237 अंकों की बढ़त रही है और यह 51598 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 57 अंक बढ़कर 15350 के लेवल पर बंद हुआ है।हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा। सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं।आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, HDFC, HDFCBANK, WIPRO, INFY और SUNPHARMA शामिल हैं।TATASTEEL और RIL आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं।
Crude के भाव में नरमी
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 119 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।जबकि अमेरिकी क्रूड 109 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.231 फीसदी के लेवल पर है।