Stock Market : गिरावट जारी, सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में

कॉरपोरेटर और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

738

भारतीय शेयर बाज़ारों में शुक्रवार को सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिवस पर भी सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 17153 के करीब बंद हुआ, वहीं BSE सेंसेक्स भी 200 अंकों से ज्यादा कमजोर रहा। आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव देखने को मिला। हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली देखी गई।फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 233 अंकों की गिरावट के साथ 57,362 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 70 अंक टूटकर 17153 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। IT इंडेक्स 1 फीसदी टूट गया है। आटो, एफएमसजी और फार्मा इंडेक्स में भी कमजोरी रही, वहीं मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

Axis Bank पर जुर्माना

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मर्चेंट बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक्सिस बैंक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मामला अगस्त 2016 से अगस्त 2019 के बीच का है।

बढेंगे तेल के दाम

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस’ का कहना है कि नवंबर 2021 से मार्च 2022 के दौरान देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम में बढ़ोतरी नहीं किए जाने से इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी तेल कंपनियों को करीब 225 करोड़ डॉलर यानी 19 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हैं। इस घाटे की भरपाई के लिए अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने ही होंगे।