कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत कमजोर हुई, लेकिन बाद में दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए। सेंसेक्स करीब 550 अंक बढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 158 अंक बढ़कर 16650 के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी रही है।
निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी है तो रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ है. आटो, एफएमसीजी, मेटल सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 548 अंकों की तेजी है और यह 55,816.32 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 158 अंक टूटकर 16642 के लेवल पर बंद हुआ है।
हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स 30 के 25 शेयरों में तेजी रही है तो 5 लाल निशान में बंद हुए हैं।
आज के टॉप गेनर्स में LT, SUNPHARMA, HINDUNILVR और MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, SBI, LT, TCS, ASIANPAINT, ULTRACEMCO, BAJFINANCE और INDUSINDBK शामिल हैं।