Stock Market : जून में निवेशकों ने 13 लाख करोड़ का नुक़सान भोगा!

660

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

शेयर बाज़ार के लिए जून का महीना अच्छा नहीं रहा। इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 2300 अंक यानी 4.5 फीसदी गिरावट आई। इससे निवेशकों को 13 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। वीकली एक्‍सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्‍स 8 अंक की मामूली गिरावट लेकर 53,019 और निफ्टी करीब 19 अंक टूटकर 15,780 पर बंद हुआ।

30 जून को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 243.65 लाख करोड़ रुपये रह गया जो एक महीने पहले की तुलना में 13 लाख रुपए कम है। जून में सेंसेक्स 50,921.22 अंक तक लुढ़क गया था जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। जून तिमाही में शेयर बाजार में करीब 9.5 फीसदी गिरावट आई जो 2020 की मार्च तिमाही के बाद सबसे खराब प्रदर्शन है।

इस तिमाही निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 27.4 फीसदी गिरावट आई। हालांकि, इस दौरान निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 11 फीसदी तेजी आई। इस महीने सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 11 में तेजी आई। इनमें एक्सिस बैंक, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। इस दौरान टेक महिंद्रा, बजाज को दोनों शेयरों, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील में करीब दो फीसदी गिरावट आई है । 30 जून को वीकली एक्‍सपायरी के दिन बाजार सपाट बंद हुआ।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के आखिर में बीएसई सेंसेक्‍स 8 अंक की मामूली गिरावट के साथ 53,019 और निफ्टी करीब 19 अंक टूटकर 15,780 पर बंद हुआ। दिनभर के सेशन में बैंक शेयरों ने बाजारों को सपोर्ट किया, जिसके चलते निचले स्‍तरों से रिकवरी देखी गई।

सेंसेक्‍स के 30 में से 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 10 शेयरों में तेजी रही। NSE के सेक्‍टोरल इंडेक्‍स की बात करें, तो निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक को छोड़कर सभी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए।निफ्टी50 में 36 शेयर गिरावट में जबकि, 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।