Stock market : रिलायंस के परिणाम के पहले बाज़ार में तेज़ी

683

कार्पोरेट एंड बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

भारतीय शेयर बाजार लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के परिणाम आज घोषित किए जाना है। इससे भी बाज़ार में तेज़ी बनी है।

बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में लिवाली से BSE का 30 शेयरों पर आधारित बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 390.28 अंक यानी 0.70 फीसदी के उछाल के साथ 56,072.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इस तरह सेंसेक्स ने एक बार फिर 56,000 अंक के स्तर को पार किया है। NSE Nifty 114.20 अंक यानी 0.69 फीसदी के उछाल के साथ 16,719.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक इंडेक्स में एक फीसदी का उछाल देखने को मिला, वहीं, पावर एवं IT Indices 0.5-1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. BSE Midcap Index लाल निशान के साथ बंद हुआ है। दूसरी ओर स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आज जारी किए जाना है। इस लिए भी शेयर बाजार में यह तेजी देखने को मिली है।

शुक्रवार शाम को कंपनी के नतीजे जारी किए जाएंगे। ब्रोकरेज हाउसेज का अनुमान है कि कंपनी नेट प्रॉफिट में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार 100 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिल सकती है। इस वजह से शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।

विदेशी निवेश में बढ़ोत्तरी और ठोस तिमाही नतीजों से घरेलू मांग बढ़ रही है।व्यापक स्तर पर लिवाली और मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से बैंकिंग सेक्टर के क्षेत्रों में तेजी देखने को मिली।

आज निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), UPL, HDFC और HDFC Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला।वहीं, Tata Consumer Products, Infosys, NTPC, Powergrid और JSW Steel के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।