Stock Market : बाज़ार में मंगल ही मंगल, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी 

606

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट 

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार 17 May को मंगल ही मंगल रहा। जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स में 1350 अंकों के करीब तेजी रही, जबकि निफ्टी 16250 के पार निकल गया है। आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।

फिलहाल सेंसेक्स 1345 अंक मजबूत होकर 54,318 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि, निफ्टी 417 अंक बढ़कर 16259 के लेवल पर बंद हुआ है।

कारोबार में मेटल शेयरों में शानदार तेजी है।निफ्टी इंडेक्स करीब 7 फीसदी बढ़ा। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए है। ऑटो इंडेक्स में भी 2.5 फीसदी के करीब तेजी है।

IT इंडेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ है। अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए। हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी है।

सेंसेक्स 30 के 30 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, RELIANCE, INDUSINDBK, M&M, BAJFINANCE और HCLTECH शामिल हैं।

Rupee नए निचले स्तर पर

रुपये में फिर गिरावट आई है और यह आल टाइम लो पर पहुंच गया है। आज 17 मई को स्पॉट में इसका भाव 77.76 प्रति डॉलर और फ्यूचर्स में 77.88 प्रति डॉलर तक नीचे आ गया है।

बीते हफ्ते शुक्रवार को स्पॉट में यह 77.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। जबकि सोमवार को इसमें ट्रेडिंग नहीं हुई थी।

एक्सपर्ट का कहना है कि अभी बाजार में ऐसे कई फैक्टर हैं, जिससे रुपये को शॉर्ट टर्म में राहत मिलती नहीं दिख रही।

शॉर्ट टर्म में अगर डॉलर इंडेक्स में गिरावट नहीं आती है तो यह नीचे की ओर 78.50 से 79 प्रति डॉलर का भाव दिखा सकता है।

LIC डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के शेयरों में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई। LIC ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है।

कंपनी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपये था।

इस लिहाज से शेयर अपने इश्यू प्राइस से 82 रुपये बढ़कर घटकर बाजार में लिस्ट हुआ। लिस्टिंग पर निवेशकों को 9 फीसदी का घाटा हुआ है।

हालांकि, पॉलिसी होल्डर को यह शेयर 60 रुपये और कर्मचारियों को 45 रुपये डिस्काउंट पर मिले थे। यानी उनका लिस्टिंग पर नुकसान कम हुआ है।