Stock Market : बढ़कर खुला बाज़ार फिर गिरा, पाँच दिन की मंदी में निवेशकों ने खोए 18.74 लाख करोड़

693

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

पांच दिनों में शेयर बाजार के भारतीय निवेशकों के 18.74 लाख करोड़ रुपए डूबने के बाद हफ्ते के आखिरी दिन जब सेंसेक्स 635 अंक की भारी बढ़त के साथ खुला, तो जैसे निवेशकों की जान में जान आ गई। पिछले पांच दिनों से बाजार की मंदी में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा लुटा चुके लोगों ने राहत की सांस ली। एशियाई बाजारों में उछाल के का असर आज घरेलू शेयर बाजारों पर दिखाई दिया।

शुक्रवार शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़कर 53,410 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) के निफ्टी ने 164 अंक या 1.04 फीसदी उछलकर 15,972 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 136.69 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 52,793.62 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी सूचकांक 25.85 अंक यानी 0.16 फीसदी फिसलकर 15,782.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Also Read: Gold-Silver Price : सोना-चाँदी की क़ीमत उछली, क्रूड आईल भी तेज 

शुक्रवार के कारोबार में Tata Motors, Sun Pharma, M&M, ITC और HUL निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Hindalco Industries, SBI, JSW Steel, NTPC और ICICI Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

अच्छे तिमाही परिणाम

आज कई कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणाम आए हैं। इन बढ़िया रिजल्ट्स से भी आज मार्केट को थोड़ा सपोर्ट मिला है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Share) के चौथी तिमाही के मुनाफे में 8 फीसद बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1440 करोड़ रुपये रहा।

Also Read: New Pension Scheme: You also want a good pension, आपकी पत्नी की उम्र 30 साल हैं तो ये खबर खास आपके लिए 

बढ़िया रिजल्ट से शेयर में भी अच्छा उछाल देखने को मिला है। बैंक का शेयर बीएसई पर 7.12 फीसद या 2.40 रुपये की बढ़त लेकर 36.10 पर बंद हुआ। यह कारोबारी सत्र में अधिकतम 37.70 रुपए तक गया था। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 54.80 रुपये है। टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) में भी मार्च तिमाही के रिजल्ट के बाद अच्छी तेजी देखने को मिली है। यह शेयर आज 8.67 फीसद या 32.25 रुपये बढ़कर के साथ 404.35 रुपए पर बंद हुआ।

एसबीआई का मुनाफा बढ़ा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI Q4 Results) ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का अपना परिणाम जारी कर दिया है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 41 फीसद बढ़कर 9114 करोड़ रुपए रहा है। बैंक के NPA में भी गिरावट आई। साथ ही बैंक ने निवेशकों के लिए 7.10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। SBI के शेयर (SBI Share) की बात करें, तो यह आज 470 रुपए पर खुला था, अधिकतम 477 रुपए तक गया। हालांकि, फिर मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर 4.72 फीसद या 21.85 रुपए गिरकर 440.60 पर बंद हुआ।