Stock Market Report : गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी, जंग के हालातों से बाजार को नुकसान

बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को संभाला

1007
Stock Market Report : गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी, जंग के हालातों से बाजार को नुकसान

बाजार विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

यूक्रेन संकट से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है । जंग के हालातों के चलते मंगलवार को लगातार पांचवें दिन बाजार (Share Market) नुकसान में रहा। आज कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स (BSE Sensex) एक झटके में 1000 अंक गिरा। बाद में बाजार ने कुछ रिकवरी की, लेकिन नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई और सेंसेक्स करीब 400 अंक के घाटे में रहा। निफ़्टी भी 17 हजार अंक से भी नीचे आया गया।

BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी (NSE Nifty) दोनों प्री-ओपन सेशन से ही बड़ी गिरावट का इशारा कर रहे थे। शुरुआत के दौर में सेंसेक्स 1,200 अंक से ज्यादा गिरा। हालांकि, जब सत्र ओपन हुआ तो गिरावट कुछ कम हुई और यह 999 अंक टूटकर खुला। अगले कुछ मिनटों के कारोबार में भारी उथल-पुथल भरा रहा । एक समय इसने करीब 150 अंक की रिकवरी कर ली, लेकिन सुबह के 09:20 बजे तक फिर से सेंसेक्स करीब 990 अंक गिर चुका था और 56,700 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 300 अंक से ज्यादा टूटकर 17 हजार अंक से भी नीच आ चुका था।

शेयर बाजार पूरे दिन नुकसान में ही रहा। बाद में कुछ बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को रिकवर करने में मदद की, अंतत: सेंसेक्स 382.91 अंक (0.66 फीसदी) गिरकर 57,300.68 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 114.45 अंक (0.67 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,092.20 अंक पर बंद हुआ। आज बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही।

इससे पहले सोमवार को लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।पिछले सप्ताह 5 में से 4 दिन घाटे में रहे बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत भी नुकसान के साथ रही।