Stock Market : बाज़ार में बिकवाली का ज़ोर, सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में

588

कॉर्पोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

आईटी स्टाक्स में बिकवाली से बाज़ार में गिरावट रही।घरेलू शेयर बाजार में दिन भर के कारोबार में उतार चढ़ाव देखने को मिला।बाजार में कभी बढ़त कभी कमजोरी देखने के बाद अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ, जबकि निफ्टी 16150 के नीचे फिसल गया है। फिलहाल सेंसेक्स 236 अंक टूटकर 54053 के लेवल पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 90 अंक कमजोर होकर 16125 के लेवल पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर फ्लैट बंद हुए हैं तो एफएमसीजी, आईटी, मेटल शेयरों पर जमकर दबाव देखने को मिला है।

फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुए हैं।

ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है।हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रिएक्शन है। सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में और 20 लाल निशान में बंद हुए हैं।

आज के टॉप गेनर्स में DRREDDY, HDFC, HDFCBANK और KOTAKBANK रहे हैं, जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, HINDUNILVR, HCLTECH, NTPC और TATASTEEL शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है। SGX Nifty में 0.25 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.41 फीसदी गिरावट है।

स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग में 0.22 फीसदी कमजोरी रही।ताइवान वेटेड फ्लैट दिख रहा है, कोस्पी में 0.75 फीसदी और शंघाई कंपाजिट में 0.24 फीसदी कमजोरी है।