Stock Market : बिकवाली थमी, सेंसेक्स और निफ़्टी में शानदार बढ़त!

814

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

घरेलू शेयर बाज़ार में मंगलवार को शानदार बढ़त दर्ज की गई। कई दिनों से चले आ रहे बिकवाली दबाव के बाद मगंलवार सुबह अधिकतर एशियाई बाजारों (Asian markets) में राहत भरी तेजी देखने को मिली थी। वॉल स्ट्रीट (Wall Street) सरकारी छुट्टी के चलते बंद था, जिससे अमेरिकी बाजार (US market) से कोई नकारात्मक संकेत नहीं मिला। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स (S&P500 futures) में आई तेजी से घरेलू और एशियाई बाजारों में भी उछाल आया।

कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1100 अंक तक की तेजी देखने को मिली। इस तेजी से निवेशकों की जान में जान आई। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 1.81 फीसदी या 934.23 अंक की बढ़त के साथ 52,532.07 पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज 300 अंक की बढ़त लेकर 51,897.60 पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 52,799.40 अंक तक और न्यूनतम 51,808.76 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल एक शेयर लाल निशान पर और शेष सभी हरे निशान पर थे।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 1.88 फीसदी या 288.65 अंक की बढ़त लेकर 15,638.80 पर बंद हुआ। निफ्टी आज 15,455.95 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,707.25 अंक तक और न्यूनतम 15,419.85 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर बने हुए थे।