Stock Market : सेंसेक्स 1457 और निफ़्टी 427 अंक गिरा, निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे!

848

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

शेयर बाजार में आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारी बिकवाली रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार गिरावट रहे।BSE सेंसेक्स 1450 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी 15800 के नीचे आकर बंद हुआ है।

आज बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। यूएस के इनफ्लेशन डाटा आने के बाद से सेंटीमेंट खराब रहा है।1981 के बाद वहां कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

फिलहाल सेंसेक्स में 1457 अंकों की कमजोरी रही है और यह 52,847 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 427 अंक टूटकर 15774 के लेवल पर बंद हुआ है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है। आईटी इंडेक्स करीब 4 फीसदी, आटो इंडेक्स करीब 2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है।

एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित सभी प्रमुख इंडेक्स कमजोर हुए हैं। हैवीवेट शेयरों में आज बिकवाली रही है।सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।

आज के टॉप लूजर्स में Bajaj, Indusind Bank, TECHM, ICICI Bank, TCS, NTPC और INFY शामिल हैं।इन सबके बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया।

रुपया नए निचले स्तर पर

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरता जा रहा है। सोमवार को पहली बार रुपया 28 पैसे टूटकर 78 के स्तर को पार कर गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 78.20 पर खुला और इसमें गिरावट बढ़ती गई और जल्द ही यह 78.29 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा घरेलू महंगाई का दबाव भी शेयर बाजार पर नजर आ रहा है।