Stock Market : सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट जारी, रूपया ऑल टाइम लो पर

639

कारपोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बिकवाली दबाव का रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

साथ ही डॉलर के मुक़ाबले रुपया आज ऑल टाइम लो पर पहुँच गया। सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूटा, वहीं निफ्टी भी 16300 के करीब बंद हुआ है।

आज कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। बैंक और मेटल शेयरों में जोरदार मुनाफा वसूली रही। निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1 फीसदी के करीब घटकर बंद हुआ, वहीं मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली।

फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स भी लाल निशान में बुद हुए हैं। आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

फिलहाल सेंसेक्स में 365 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 54,470.67 के लेवल पर बंद हुआ है, वहीं निफ्टी 109 अंक कमजोर होकर 16302 के लेवल पर बंद हुआ है।

हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है। सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, HCLTECH, INFY और MARUTI शामिल है, जबकि टॉप लूजर्स में RIL, INDUSINDBK, TATASTEEL और TECHM आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली।

बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी। यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.121 फीसदी के लेवल पर पहुंच गया है।ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिली है, लेकिन यह 112 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड भी 109 डॉलर प्रति बैरल पर है।

रुपया रिकॉर्ड निचले लेबल पर

आज 9 मई के कारोबार में रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है।आज रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 77.40 के लेवल को पार कर गया।

डॉलर के मुकाबले आज इसमें करीब 52 पैसे की कमजोरी आई है। इसके पहले कारोबारी दिन रुपया 76.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था जबकि आज यह 77.42 के लेवत तक पहुंच गया।

ग्लोबल इक्विटी मार्केट में गिरावट, महंगाई फॉरेन फंड्स की बिकवाली और डॉलर में मजबूती के चलते रुपये में गिरावट आई है।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905