Stock Market : मुनाफा वसूली से सेंसेक्स और निफ्टी टूटे!

807

Stock Market : मुनाफा वसूली से सेंसेक्स और निफ्टी टूटे!

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

घरेलू शेयर बाजार में मुनाफा वसूली से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। पूरे दिन की तेजी के बाद अंतिम घंटे में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपनी बढ़त गंवाकर बंद हुए। सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 664 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी भी 16600 के नीचे आ गया है।

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। बैंक, फाइनेंशियल और आटो समेत ज्यादा सेक्टर में बिकवाली का दबाव रहा। निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट में रहे। हालांकि, निफ्टी पर आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। अन्य सभी इंडेक्स घाटे में बंद हुए।

फिलहाल सेंसेक्स में 49 अंकों की गिरावट रही है और यह 55,769.23 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 44 अंक टूटकर 16584 के लेवल पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख देखने को मिला। सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के टॉप गेनर्स में RIL, INFY, LT, HCL, Wipro और TCS शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, NTPC, INDUSINDBK और AXISBANK शामिल हैं।

कॉटन की कीमतों में गिरावट की आशंका

घरेलू बाजार में कॉटन की कीमतों में बड़ी गिरावट का अनुमान है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगले एक से दो महीनों में कॉटन का भाव फिसलकर 40,000 रुपए प्रति गांठ तक आ सकता है।

ग्लोबल ग्रोथ की चिंता, सरकार के द्वारा ड्यूटी फ्री कॉटन इंपोर्ट पॉलिसी, सामान्य मानसून का अनुमान और 2022-2023 में कपास का रकबा बढ़ने के अनुमान के चलते कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

Brent क्रूड में तेजी

ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी आई है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 118 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड भी 117 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.92 फीसदी के लेवल पर है।

Ujjain News: निगमायुक्त ने अधिकारियों से मांगा संपत्ति का ब्यौरा, नहीं देने वालों को नहीं मिलेगा वेतन