Stock Market : सेंसेक्स और निफ़्टी में तेज़ी का दौर जारी!

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

510

विदेशी बाज़ारों के मिले जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहा। हालांकि कारोबार के अंत में बाजार मजबूत होकर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी रही।सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की तेज़ी दर्ज की गई, वहीं निफ्टी 16600 के पार बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक, आटो और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी पर तीनों इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुए। मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तो रियलटी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी रही।फाइनेंशियल, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।फिलहाल सेंसेक्स में 284 अंकों की बढ़त रही और यह 55682 के लेवल पर बंद हुआ है,जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 16605 के लेवल पर बंद हुआ है।हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है। सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में और 15 लाल निशान में हैं।आज के खरीदारी में रहने वाले टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BAJFINANCE, ASIANPAINT, TECHM, LT, AXISBANK, POWERGRID और INFY शामिल हैं।

रुपया नए निचले स्तर पर
तेल आयातकों की अमेरिकी डॉलर में मांग और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से गुरूवार को रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसा टूटकर 80.06 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती बनी रहने से स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ा।ब्रेंट क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।