Stock Market : ‘फ़ेड’ की बैठक से पहले सेंसेक्स और निफ़्टी लुढ़के!

रुपया, सोना और चांदी में भी गिरावट

581

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व की आज शाम को होने वाली बैठक के कारण बाज़ार में बिकवाली बढ़ी हैं। पिछले हफ्ते की लगातार तेजी के बाद इस सप्ताह मार्केट में दबाव की स्थिति दिखाई दे रही है ।

आज के कारोबार में निफ्टी फिर से 16,500 के अहम लेवल से नीचे चला गया। कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 497.73 अंकों की गिरावट के साथ 55268.49 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 147.15 अंक लुढ़ककर 16,483.85 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के टॉप गेनर में Infosys, HUL, Axis Bank, Dr Reddy’s Laboratories और Bajaj Auto शामिल थे। वहीं Bajaj Finserv, JSW Steel, Grasim Industries, Bharti Airtel और Coal India निफ्टी के टॉप लूजर थे. मेटल, आईटी, फार्मा, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और FMCG सहित लगभग सभी इंडेक्स 1 से 2 फीसदी गिरावट में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1 प्रतिशत कमजोरी के साथ बंद हुए।

रुपए में हल्की गिरावट

भारतीय रुपया आज हल्की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 79.76 पर बंद हुआ, जो सोमवार को 79.73 पर बंद हुआ था। क्रूड ऑयल आज हल्की तेजी के साथ 102 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है। हालांकि, इसमें पिछले कुछ दिनों के मुकाबले गिरावट देखी गई है।

सोना और चांदी में कमजोरी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंताएं बनी हुई हैं। आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक, जिसमें 75 बेसिस प्वाइंट की आक्रामक ब्याज दर वृद्धि को बनाए रखने की उम्मीद है। इन सबका ग्लोबल बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। लिहाजा घरेलू बाजार भी दबाव में बने हुए हैं।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905