Stock Market : चौतरफ़ा बिकवाली से सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट

566

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में भी चौतरफ़ा भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 17200 के नीचे आ गया है।

फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 715 अंकों की गिरावट रही और यह 57,197.15 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 221 अंक गिरकर 17172 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव रहा। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 1.74 फीसदी गिरावट है।

मेटल और फार्मा इंडेक्स भी करीब 2 फीसदी कमजोर हुए हैं, जबकि रियल्टी इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट रही।

आटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं। हैवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है।

सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। BHARTIARTL, MARUTI M&M और HCLTECH हरे निशान में बंद होने वाले शेयरों में रहे, जबकि HINDUNILVR, INDUSINDBK, SBI, DRREDDY और AXISBANK टॉप लूजर्स हैं।

आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली , वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट के समाचार थे। यूएस फेड के चेयरमैन ने संकेत दिए हैं कि महंगाई को काबू में रखने के लिए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जा सकती है।

वहीं यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी आई है और यह 2.9 फीसदी पर पहुंव गया। 2018 के अंतिम महीनों के बाद यह पहली बार इस लेवल पर पहुंचा है।

ब्रेंट क्रूड मामूली कमजोर होकर 108 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड 103 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है।

ब्याज दर में बढ़ोतरी के संकेत

यूएस फेड के चेयरमैन ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत संकेत दिए हैं। महंगाई को काबू में रखने के लिए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जा सकती है। इससे बाजार में निवेशकों का सेंटीमेंट कुछ कमजोर हुआ है।