Stock Market : बिकवाली दबाव से सेंसेक्स और निफ्टी घाटे में उतरे 

664

कॉर्पोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट 

आज उतार चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूत शुरुआत के बाद बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी घाटे में रहे। सुबह मार्केट हरे निशान में था, लेकिन दिन भर के घट-बढ़ के बाद आखिरी में  बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज (1 जून) को 185.24 अंकों की गिरावट के साथ 55,381.17 और निफ्टी 61.80 अंकों की गिरावट के साथ 16,522.75 पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर्स में एमएंडएम, एचडीएफसी, कोटक बैंक और टाटा स्टील रहे जबकि नेस्ले, टेक एम, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और एचसीएल में बिकवाली का दबाव रहा।बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से मार्केट को आज सपोर्ट तो मिला लेकिन आईटी और फार्मा सेक्टर में बिकवाली ने दबाव अधिक बढ़ा दिया।

Brent Crude में तेजी

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 116 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड 115 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.873 फीसदी के लेवल पर है।

सरकारी बीमा योजनाएं हुई महंगी

सरकार ने अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं PMJJBY और PMSBY का प्रीमियम बढ़ा दिया है। ऐसा इन योजनाओं को आर्थिक रूप से व्यवहारिक बनाए रखने को लिए किया गया है। PMJJBY की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। इस तरह यह सालाना 330 रुपए से बढ़कर 436 रुपये हो गई है। PMJJBY के लिए सालाना प्रीमियम 12 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया है। नई प्रीमियम दरें 1 जून 2022 से प्रभावी मानी गई हैं।