Stock Market: सेंसेक्स और निफ़्टी में मामूली गिरावट

747

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट 

शेयर बाजार में आज भी बिकवाली देखने को मिली है। आज के कारोबार में बाजार में उतार चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स घाटे में रहे। BSE सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही, जबकि निफ्टी 15750 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आटो तीनों सेक्टर में बिकवाली रहे है। निफ्टी पर तीनों इंडेक्स में कमजोरी रही है।

आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।

एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है। सेंसेक्स में 153 अंकों की गिरावट रही और यह 52694 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 42 अंक गिरकर 15732 के लेवल पर बंद हुआ है।

हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रह।सेंसेक्स 30 के 15 शेयर लाल निशान में, जबकि 15 हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में NTPC, BHARTIARTL, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, TECHM, RELIANCE और MARUTI शामिल हैं।

Brent Crude में तेज़ी

ब्रेंट क्रूड के भाव में तेजी है। यह 122 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड भी 120 डॉलर के आस पास है।यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.379 फीसदी पर है।