कॉरपोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट
घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन कारोबार के दौरान कमजोरी देखने को मिली। BSE सेंसेक्स और NSE का निफ्टी सहित दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा टूटा, वहीं निफ्टी भी 17100 के करीब बंद हुआ।
कारोबार के दौरान बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स में 571 अंकों की गिरावट रही और यह 57292 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 169 अंक गिरकर 17118 के स्तर पर दर्ज हुआ।
आज कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही। ऑटो इंडेक्स भी 1 फीसदी कमजोर रहा, हालांकि मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, FMCG इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तो आईटी और रियलटी इंडेक्स में 0.75 फीसदी और 0.70 फीसदी गिरावट रही। सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।
बाजार की नजर जियोपॉलिटिकल टेंशन पर है। निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या यह तेजी बाजार आगे कायम रख पाएगा। एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में आधे फीसदी की तेजी है, वहीं निक्केई 225, ताइवान वेटेड और हैंगसेंग में भी आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है।
स्ट्रेट टाइम्स और शंघाई कंपोजिट भी हरे निशान में हैं,हालांकि कोस्पी लाल निशान में दिख रहा है।आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
सोने में स्थिरता
MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स कमजोर होकर 51,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। निवेशकों की नजर रूस-यूक्रेन संकट पर है। हाजिर बाजार में सोना 1922 डॉलर प्रति औंस के आस पास है।