कॉर्पोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट
घरेलू शेयर बाजार में आज बैंकिंग स्टॉक में बिकवाली का ज़ोर रहने से सेंसेक्स और निफ्टी तीन दिन की तेजी के बाद लुढ़क गए। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में रहे।
सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूट गया तो निफ्टी 16600 के नीचे फिसल गया। कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली रही।
निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर दिख रहे थे। आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है। ऑटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी तो मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए।
एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में तो फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 359 अंकों की गिरावट रही है और यह 55,566.41 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 77 अंक टूटकर 16585 के लेवल पर बंद हुआ है।
हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रिएक्शन रहा है। सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में और 17 हरे निशान में बंद हुए। आज के टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, HDFC, SUNPHARMA और RELIANCE शामिल हैं, जबकि टॉप गेनर्स में NTPC, M&M, TECHM और TITAN शामिल हैं।
Brent Crude में तेजी
ब्रांच क्रूड में आज तेजी देखने को मिली। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 112 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड भी 118 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.837 फीसदी पर है।