Stock Market : बैंकिंग स्टॉक में तेजी के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी घाटे में

रूपया बीस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा, अभी और गिरेगा

594

कॉर्पोरेट और बाजार विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन, बंद होने के समय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 86.61 अंक यानी कि 0.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 54,395.23 के लेवल पर बंद हुआ।

इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 21 अंको की मामूली गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स लाल निशान के साथ 16200 के नीचे बंद होने में कामयाब हुआ। बैंक, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से 1.5 फीसदी की तेजी रही है।फाइनेंशियल, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।आज के ट्रेडिंग सेशन में 2096 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1326 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिला है।इसके अलावा 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

रूपया बीस साल के निचले स्तर पर

रुपए में आज डॉलर के मुकाबले फिर कमजोरी रही। रुपया आज के कारोबार में टूटकर 79.4275 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। यह रुपए के लिए अब तक का सबसे निचला स्तर है। घरेलू शेयर बाजार में दबाव, क्रूड की महंगाई, मंदी की आशंका और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया कमजोर हुआ है। एक्सपर्ट का मानना है कि मौजूदा हालात देखें तो रुपए में अभी और गिरावट बढ़ेगी। जुलाई में ही यह 80 प्रति डॉलर के लेवल को नीचे की और तोड़ सकता है।

Crude 100 डॉलर के पार

ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के पार बना हुआ है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 107 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है,जबकि अमेरिकी क्रूड 104 डॉलर प्रति बैरल पर है।यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.097 फीसदी पर है।