Stock Market : RIL में बिकवाली से सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में

630

Stock Market : RIL में बिकवाली से सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बिकवाली का ज़ोर रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स घाटे में बंद हुए। सेंसेक्स में 111 अंकों की कमजोरी है और यह 52,907.93 के लेवल पर बंद हुआ, निफ्टी 28 अंक टूटकर 15752 के लेवल पर बंद हुआ है। सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है तो निफ्टी भी 15750 के करीब आ गया है। RIL में 7 फीसदी गिरावट का असर बाज़ार पर रहा।आज के कारोबार में पहले बिकवाली देखने को मिली, बाद में बाजार नीचले स्तर से रिकवर हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी पर फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स करीब 3 फीसदी बढ़कर बंद हुए।आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए। बैंक, आटो, रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए।फिलहाल सेंसेक्स में 111 अंकों की कमजोरी है और यह 52,907.93 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि, निफ्टी 28 अंक टूटकर 15752 के लेवल पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है। सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में और 7 लाल निशान में बंद हुए।आज के टॉप लूजर्स में RELIANCE, BHARTIARTL, NTPC, MARUTI और DRREDDY शामिल हैं. जबकि ITC, BAJFINANCE, HINDUNILVR और HDFC टॉप गेनर्स रहे।
Gold पर Import Duty बढ़ी
आज 1 जुलाई 2022 से सोना खरीदना महंगा हो जाएगा। सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी में 5 फीसदी इजाफा कर दिया है।यानी अब सोना इंपोर्ट करना पहले से 5 फीसदी महंगा होगा।बुलियन एक्सपर्ट का मानना है कि इससे फिलिकल मार्केट में भी सोने का भाव प्रति 10 ग्राम कम से कम 1000 रुपये के आस पास बढ़ सकता है।अबतक सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी थी जो अब बढ़कर 12.5 फीसदी हो जाएगी।