Stock Market : मुनाफ़ा वसूली से Sensex और निफ़्टी घाटे में रहे

805

कॉर्पोरेट और बिज़नेस एक्सपर्ट बसंत पाल की रिपोर्ट

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मुनाफ़ा वसूली के चलते गिरावट दर्ज की गई । निफ्टी 50 (Nifty 50) 69.80 अंकों यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17245.70 के स्तर पर बंद हुआ वहीं BSE SENSEX संवेदी सूचकांक 304.48 अंक यानी 0.53 प्रतिशत के घाटे के साथ 57684.82 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी (Nifty Bank) 201.25 अंकों यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट आई और ये 36147.30 पर बंद हुआ। सेक्टर्स की बात करें तो मेटल सेक्टर में हरियाली देखी गई. यह 1.21% वृद्धि के साथ बंद हुआ है। निफ्टी एनर्जी में .83% की तेजी देखी गई। गिरने वाले तीन बड़े सेक्टर्स में ऑटो, फाइनेंस और बैंक शामिल रहे। ये क्रमश: 1.04%, 0.88%, और 0.55% गिरावट के साथ बंद हुए। निफ़्टी-50 का एडवांस-डिक्लाइ रेश्यो 21/29 रहा, मतलब 21 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं, जबकि 29 शेयर्स को लाल निशान में क्लोजिंग देनी पड़ी है।

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियाँ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) के शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।

ब्रोकरेज अभी पेट्रोल की कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, इसीलिए वे OMC स्टॉक्स के लिए पॉजिटिव हैं। हालांकि, उनकी टॉप पिक HPCL का शेयर है। लगभग चार महीने के अंतराल के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़नी शुरू हो गई हैं, इसलिए धीरे-धीरे कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार होगा। ब्रोकरेज ने कहा, HPCL उसका पसंदीदा शेयर बना हुआ है।

इसके अलावा ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली को HPCL और IOC दोनों पसंद हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी पॉजिटिव खबर है।

वहीं निफ्टी O&G पैक में पेट्रोनेट LNG को छोड़कर सभी तेल और गैस कंपनियों के शेयर हरे निशान में हैं और 0.2 से 3.7 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.53 फीसदी बढ़कर 117.25 डॉलर पर चल रहा है।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905