Stock Market : बिकवाली से सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में रहे

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली

493

कार्पोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

आज बाजार में गिरावट कुछ कम रही और सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी घाटे में रहा। आज के कारोबार में मेटल, बैंक और आटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही।निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।

वहीं फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

सेंसेक्स में 94 अंकों की कमजोरी रही है और यह 55,675 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 15 अंक टूटकर 16570 के लेवल पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज 55,295.74 तक का लो देखने को मिला, जबकि निफ्टी 16445 के लेवल तक कमजोर हुआ था। हैवीवेट शेयरों में भी मिला जुला रिएक्शन रहा है।

सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, DRREDDY, NESTLEIND और LT शामिल हैं। जबकि, टॉप गेनर्स में TATASTEEL, INDUSINDBK, M&M और KOTAKBANK शामिल हैं।

लोन महँगा होने के आसार

आगे बैंक से होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन लेना महंगा हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस हफ्ते रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की आज यानी सोमवार से 3 दिनों की मीटिंग शुरू हो रही है।

एक्सपर्ट के मुताबिक मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो दर में 0.40 फीसदी से 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है।