Stock Market : ऑटो और IT शेयरों में ख़रीद से सेंसेक्स और निफ़्टी में तेज़ी

कारर्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

684

वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख़ रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा तेजी रही है, जबकि निफ्टी 15550 के पार पहुंच गया। आईटी और आटो शेयरों में अच्छी खरीदारी है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 2 फीसदी और 4 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब एक फीसदी की तेजी दिखी है। रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है। एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित अन्य प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स में 443 अंकों की तेजी रही है और यह 52,265.72 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 15557 के लेवल पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में रहे।
आज के टॉप गैनर्स में MARUTI, M&M, BHARTIARTL, TCS और WIPRO शामिल हैं। जबकि, RELIANCE टॉप लूजर्स रहा। आज के कारोबार में IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।निफ्टी पर IT इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है। MINDTREE, TCS, MPHASIS, WIPRO, HCLTECH, INFY और TECHM में 1 फीसदी से 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।